खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास का काम किया है. एनडीए की केंद्र की सरकार ने जहां गरीब गुरबे लोगों को जीने का सहारा दिया है. वहीं विश्व में भारत का सिर ऊंचा किया है. यह बातें केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने कही. वे बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रखंड स्तरीय बैठक में बोलते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन महालूच्चा का पार्टी है. मुझे देशद्रोहियों का वोट नहीं चाहिए, जो पाकिस्तान को जिन्दाबाद करता है.दस बार हारना मंजूर है, लेकिन मुझे ऐसे लोगों का वोट नहीं चाहिए. केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार ने ही मल्लाह को अतिपिछड़े में लाने का काम किया. तेजस्वी नीतीश कुमार की कमाई पर झूठ की खेती कर रहे हैं. गरीबों का दुख जानने वाला नरेन्द्र मोदी हैं. केन्द्र सरकार ने गरीबों को शौचालय, पांच किलो अनाज, गैस सिलेंडर व आवास दिया. नरेन्द्र मोदी ने साठ हजार करोड़ से बेगूसराय का विकास किया है. कोरोना काल में पूरी दुनिया तबाह था, लेकिन मोदी ने निशुल्क ढ़ाई सौ करोड़ वैक्सीन दिलवाने का काम किया.उन्होंने कहा कि महागठबंधन का जो उम्मीदवार हैं, वो चमथा में आजतक एक सड़क नहीं बना सकें. उस सड़क को हमने बनाया है. वे सरकार की जमीन को कब्जा किये हुए हैं, जो चुनाव के बाद पता किया जायेगा. स्थानीय सांसद ने आगामी 19 अप्रैल को अपने नामांकन में अधिक से अधिक संख्या में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को भाग लेने की बात कही. तथा आगामी 13 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट डालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुशवाहा ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हरेराम सिंह ने किया. तथा धन्यवाद ज्ञापन जदयू के वरिष्ठ नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक को नगर विधायक कुन्दन कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, हम के जिलाध्यक्ष पियूष कुमार, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया टिंकू राय, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, जदयू नेता विकास कुशवाहा, मोहम्मद अखलाक, कुंदन झा, भाजपा नेता अजय कुमार सिंह, उपेंद्र सहनी, लोजपा नेता गोपाल पासवान सहित अन्य ने भी संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर बैठक में लोगों ने लड़कियों का बगल के उच्च विद्यालय में नामांकन की व्यवस्था एवं जयमंगला मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग की. मौके पर एनडीए गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.