इण्टर की परीक्षा 2024 के टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल में सोमवार को अभिभावकों की उपस्थिति में इंटर परीक्षा 2024 के टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान संकाय में 448 अंक लाने वाली छात्रा रिया राज, 445 अंक प्राप्त करने वाले छात्र आयुष राज, 440 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्रतिभा कुमारी, कला के टॉपर छात्र मोहम्मद सारिक इकबाल एवं वाणिज्य के कार्तिक कुमार समेत विज्ञान एवं कला में कॉलेज के टॉप टेन एवं वाणिज्य के टॉप फाइव छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामना एवं आशीर्वाद देते हुए जीवन में मेडिकल इंजीनियरिंग एवं प्रशासनिक परीक्षाओं में सफलता के लिए संकल्प लेने को कहा.इसके अतिरिक्त कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो कुमारी इंदु सिन्हा, पूर्व प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी ने भी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. 11वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को उनके वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन कॉपी भी दिखाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो कुमारी इंदु सिन्हा एवं संचालन कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो ब्रजनंदन यादव ने किया. मौके पर कॉलेज के शिक्षक प्रो मुन्नी कुमारी, प्रो संजय कुमार, प्रो विजय झा, मुकेश परासर, अनमोल कुमार, संजय सुमन, प्रधान लिपिक राजेश कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी बैजनाथ पासवान समेत अन्य शिक्षक, कर्मी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.