खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 को राष्ट्रीय उच्च पथ बनाने की घोषणा की गयी. इस घोषणा का लोगों ने दिल से स्वागत किया, परंतु सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना ठंढे बस्ते में है, जिससे लोगों में असंतोष व्याप्त है.
क्या है योजना:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के व्यस्तम मार्गों में बेगूसराय-रोसड़ा पथ एस एच 55 मुख्य मार्ग भी शामिल है. इस मुख्य पथ उत्तरी बिहार को नेपाल से जोड़ती है. बेगूसराय जिला मुख्यालय से मंझौल, खोदावंदपुर, रोसड़ा, शिवाजीनगर, बहेड़ी होते हुए यह पथ लौकहा तक जाती है. इस पथ से प्रतिदिन हजारों वाहन का आना जाना लगा रहता है. सीमावर्ती राष्ट्र नेपाल आने जाने के लिए यह पथ उपयुक्त है. लोगों का मानना है कि इस पथ को राष्ट्रीय पथ बनाए जाने से दरभंगा, मधुबनी होकर नेपाल जाने में काफी सहूलियत होगी. समय और दूरी की बचत होगी. इस स्टेट हाईवे को अति व्यस्त मार्ग भी माना जाता है, जिसके कारण इस पथ पर कहीं न कहीं रोज वाहन दुर्घटनाएं होती रहती है. दुर्घटना के कारण साल में लगभग 100 लोगों की दर्दनाक मौत हो जाती है. लोगों ने बताया कि यदि इस स्टेट हाइवे को एनएच बना दिया जाए तो दुर्घटना होने की खतरा कम हो जायेगा. राष्ट्रीय उच्च पथ बनाए जाने से यह सड़क काफी चौड़ी हो जायेगी और वाहनों के आवागमन में सहूलियत होगी, परंतु बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 को राष्ट्रीय उच्च पथ बनाने की योजना ठंढे बस्ते में चले जाने से लोगों में असंतोष देखा जा रहा है.