खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव के कुख्यात बदमाश नागमणि महतो का गुर्गा एवं 50 हजार का इनामी अपराधी बाड़ा गांव निवासी राजीव कुमार ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. राजीव कुमार बाड़ा गांव के रामचन्द्र ठाकुर का पुत्र है. इसकी तलाश पुलिस को विभिन्न आपराधिक कांडों में थी. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों इस बदमाश के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था, अब कुर्की की कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी, परन्तु पुलिस के बढ़ते दवाब के कारण इस बदमाश ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.