छौड़ाही/बेगूसराय। बच्चों को उनके रूचि के अनुसार ही शिक्षा दी जानी चाहिए. इसके लिये अभिभावकों को भी चाहिये कि उन पर अन्य तरह की तैयारियों के लिए दबाव ना डालें. इससे बच्चों में अभिरुचि के अनुसार कुछ कर जाने की क्षमता कमजोर होती है. उपरोक्त बातें राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव (ज्वाइंट सेक्रेटरी) दिनेश कुमार ने कही. वे छौड़ाही में ज्ञानोदय "ए कैरियर ओरिएंटेड पब्लिक स्कूल" के सोलहवीं वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे. संयुक्त सचिव श्री कुमार ने आगे कहा कि बच्चों को सामाजिक मूल्यों, नैतिक शिक्षा, व्यवहारिक ज्ञान निश्चित तौर पर सिखाया जाना चाहिये. सिर्फ कोर्स की बातें पढ़ाकर पारंगत करना ही शिक्षा का उद्देश्य नहीं होता है. उन्होंने कहा कि 26 वर्ष पहले जब छौड़ाही प्रखंड के पहले बीडीओ के रूप में हमारी पोस्टिंग हुयी थी तब और आज का विकास देखकर मन काफी गदगद हो रहा है. ऐसे में छौड़ाही जैसे सुदुर इलाके में ज्ञानोदय जैसा विद्यालय यहाँ के चहुँमुखी विकास में नयी इबारत लिखेगी. उन्होंने कहा कि यहाँ के बच्चे जिस तरह से अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया है. उसकी जितनी भी तारीफ की जाय कम होगी. उन्होंने कहा कि सुदुर गाँव का यह विद्यालय अपने सोलह वर्ष के सफर में जिस तरह से मेहनत के बल पर बच्चों को तैयार कर रहा है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां की शिक्षक प्रबंधन कितनी ईमानदारी से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बच्चों को एक सफल नागरिक बनाने का प्रयास कर रहें हैं. उन्होंने प्रधानाचार्य के चामात्कारिक साकारात्मक रचनात्मक विचार की प्रशंसा करते हुये विद्यालय को नित्य नये आयाम गढ़ने की आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी. ज्ञानोदय के निदेशक सह प्रधानाचार्य अंजेश कुमार ने विद्यालय के अनुशासन व्यवस्था, नयी योजनाओं, सोलह वर्षों के संघर्ष एवं अन्य प्रस्ताव के बारे में चर्चा की और अतिथियों के सामने आज के शैक्षणिक स्थिति के बारे में विस्तार से अपनी बातें रखी. इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आगत अतिथियों का शाँल मोमेंटो आदि प्रदान कर स्वागत किया. समारोह को स्कूल इंसपेक्टर सह रोसड़ा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता दिगंबर मिश्रा, डीपीएस समस्तीपुर के विद्वान शिक्षक सह संस्थापक सदस्यों में से प्रमुख जीएल झा ने भी संबोधित किया. समारोह में बच्चों की ओर से किये गये आकर्षक प्रदर्शन में सरस्वती वंदना से समेत एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखकर एक तरफ जहां खूब तालियां बटोरी, वही कई प्रस्तुति पर लोग भाव विभोर होकर प्रस्तुति की अविभावक एवं उपस्थित अतिथि तारीफ करते रहे. समारोह में विद्यालय के सहायक शिक्षक अवनीत कुमार, पंकज कुमार, रमेश कुमार साहु, सुशील कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद फुलहसन, गौतम प्रकाश, सुशील कुमार, रविश कुमार, लुसी कुमारी एवं मनीषा कुमारी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षाप्रेमी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.