खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की दोपहर दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच में 11 हजार वोल्ट की तार से गिरी चिंगारी से बांसवाड़ी में आग लग गयी. आगलगी की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर थाना से आये दमकल गाड़ी और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.इस घटना में दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी स्व नारायण ठाकुर के पुत्र रंजीत ठाकुर का बांसवाड़ी लग गयी, जिससे हजारों मूल्य की बांस क्षति हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रंजीत ठाकुर के बांसवाड़ी से 11 हजार वोल्ट की तार गयी हुई है, दोपहर में तेज हवा के कारण बांस तार में सट गयी, जिससे चिंगारी गिरकर नीचे आ गयी और आग लग गयी. स्थानीय लोगों की तत्परता से काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण कर लिया गया, नहीं तो कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता.