खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीडीओ नवनीत नमन ने बुधवार को सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बूथों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया. मौके पर कुमार रजनीश, मृत्युंजय झा, विक्की कुमार, मनीष कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.