एन एस एस द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन, अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार में कार्यक्रम आयोजित

बेगूसराय। अखिल भारतीय संस्कृत हिंदी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय में बुधवार को एन एस एस द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में डॉ आजाद ने कहा कि यह विशेष प्रशिक्षण 13 मार्च को शुभारंभ किया गया, जो आगामी 19 मार्च को संपन्न हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से छात्र-छात्राओं का चहुँमुखी विकास होता है. प्रधानाचार्य ने कहा कि इस बार विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाना है, जिसमें मतदान, कचरा प्रबंधन, बीमारियों से बचाव के तरीके आदि को शामिल किया गया है. वहीं वर्सर ओम प्रिय ने कहा कि इस शिविर में छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों की अनुषगी विद्या से भी अवगत करवाना है, क्योंकि यही छात्र कल के नागरिक हैं. उन्हें सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना भी महाविद्यालय का कर्तव्य बताया. कार्यक्रम का संचालन डॉ ललन कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एन एस एस पदाधिकारी डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि शिविर के सभी प्रारूप का पालन किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आस-पास के गाँव में भी शिविर के उद्देश्य को फैलाया जायेगा. मौके पर दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकेतर कर्मचारी त्रिपुरारी झा, मीरा कुमारी, रामदुलारी कुमरी समेत अन्य मौजूद थे.