खोदावंदपुर/बेगूसराय। कर्ज चुकाने में असमर्थ के कारण एक महिला ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आत्महत्या करने का प्रयास करने वाली महिला दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव निवासी रामबली पासवान की 25 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी है.परिवार वालों की मदद से इस महिला को बेहोशी हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि पिंकी देवी एस बंधन बैंक से रुपया कर्ज लिया था, जिसे चुकाने के लिए बंधन बैंक के कर्मी दबाव बना रहे थे. रुपया चुकता कर पाने में असमर्थ इस महिला ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.