खोदावंदपुर/बेगूसराय। भारत विकास परिषद-लक्ष्मीबाई शाखा बेगूसराय एवं सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर, खोदावन्दपुर की सौजन्य से आरसी एकेडमी पोखड़िया में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीडी फोर्ट के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बेगूसराय के जाने-माने चिकित्सक, भारत विकास परिषद उत्तर कोसी प्रांत के सभी सदस्यों एवं श्रेष्ठजनों को रंग गुलाल लगाकर, चादर व गुलदस्ता भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डिप्टी मेयर अनिता राय, सीडी फोर्ट की चेयरमैन मंजु सनगही, आरसी एकेडमी के प्राचार्य मुकेश कुमार, आरसीपीएसएम की प्रीति सिंह, अतिथि डॉ रंजन चौधरी, डॉ राहुल कुमार, डॉ राजेश कुमार, सरिता सुल्तानिया, किशोरी मिश्रा, अर्चना कुमारी, संगीता कुमारी, सोनी कुमारी के अलावे अनेक गणमान्य लोग शामिल थे. इससे पूर्व दीप प्रज्वलन, भारत-माता व श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित के उपरांत वंदेमातरम के सामुहिक गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से अतिथियों, शिक्षकों व अभिभावकों मंत्रमुग्ध रह गये.