मेघौल में चोरों ने गुमतीनुमा दुकान का पटरा तोड़ कर हजारों मूल्य की समाग्री किया गायब

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल हाईस्कूल चौक के निकट मंगलवार की बीती रात एक गुमतीनुमा दुकान में अज्ञात चोरों ने पटरा तोड़कर हजारों मूल्य की समाग्री गायब कर दिया.इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार मेघौल पंचायत के वार्ड आठ निवासी स्वर्गीय बिन्देश्वरी महतो की पत्नी हीरा देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह जब अपना दुकान खोलने आयी तो देखी कि चोरों ने गुमती का पटरा तोड़कर दुकान में रखें हजार मूल्य की समाग्री गायब कर दिया है. उन्होंने बताया कि दुकान में रखे गैस सिलेंडर, चूल्हा, और गल्ल में रखें कुछ रुपये भी चोरी कर ली. बताते चले कि कुछ माह पूर्व भी इसी चौक पर मेघौल गांव निवासी बबलू कुमार के स्टेशनरी दुकान और अमित कुमार के किराना दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसकी कोई नोटिस नहीं ली, जिसके चलते 19 मार्च की रात्रि में चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है.