खोदावन्दपुर बीआरसी में विद्यालयों में कार्यरत रसोइया का क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जिला मध्याह्न भोजन योजना समिति बेगूसराय के सौजन्य से विभिन्न विद्यालय में कार्यरत रसोइया सह सहायक का क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए बीआरपी रंजीत कुमार ने बताया कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत कुल 206 रसोइया हैं, जिसमें से 50-50 रसोइया का चार बैच बनाया गया है. तथा पंचायत स्तर पर पचास रसोइया का चिन्हित कर एक साथ बीआरसी खोदावन्दपुर परिसर में क्षमता संवर्द्धन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गत 20 मार्च को रसोइया का प्रथम बैच एवं 21 मार्च को द्वितीय बैच का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. तथा तृतीय बैच 23 मार्च को एवं चतुर्थ बैच का आगामी 28 मार्च को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षक सह डाटा इन्ट्री ऑपरेटर रवि कुमार ने बताया कि रसोइया को विद्यालय से बीआरसी में आयोजित प्रशिक्षण में आने-जाने एवं अल्पाहार के लिए एक सौ रुपये नगद भी दिया गया. वहीं जिला से प्रशिक्षण प्राप्त रसोइया किरण देवी, रेणु देवी व हसीना खातुन ने सभी प्रशिक्षणार्थी रसोइया को अपने एवं अपने विद्यालयों की साफ-सफाई, किचन शेड की साफ- सफाई, भोजन बनाने की तरीका समेत अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी प्रशिक्षणार्थी रसोइया को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी विस्तृत जानकारी दी गयी.