खोदावंदपुर/बेगूसराय। लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है. खोदावन्दपुर में प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. रविवार को छुट्टी का दिन रहते हुए भी बीडीओ नवनीत नमन व थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ संयुक्त रुप से प्रखंड परिसर एवं विभिन्न पंचायत भवनों एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन द्वारा पिछले दिनों लगाया गया विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पीएम, सीएम का लगा फोटो युक्त बैनर पोस्टर लगाया गया था, उसे हटा दिया गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल के लोग जिनके द्वारा अपने दल का झंडा, पोस्टर, चुनाव चिन्ह वाला बैनर, दिवाल लेखन यदि कहीं है तो उसको खुद ही हटा लें या मिटा दें अन्यथा उस दल के प्रखंड अध्यक्षों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को भी प्रखंड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के नियमों को सख्ती से लागू करवाने का निर्देश दिया है.