सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार डिहवार काली स्थान चकयद्दू मालपुर के समीप शनिवार की शाम ग्रामीण पथ पर बाइक चालक गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया, जिससे बाइक चालक गिरकर वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी चालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान जख्मी युवक ने रविवार को अपना दम तोड़ दिया. मृत बाइक चालक की पहचान फफौत गांव स्थित वार्ड चार निवासी टुनटुन पासवान के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रुप में की गयी. इस घटना से मृतक युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजन अत्यंत ही गरीब हैं, जो किसी तरह मजदूरी कर बाल बच्चों का भरण-पोषण करते हैं. मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. मृतक युवक के शव का अंतिम दाह संस्कार रविवार की देर शाम गांव के निकट ही बूढ़ीगंडक नदी के समशान घाट में कर दिया गया. इसकी जानकारी पंचायत की मुखिया उषा देवी ने दी है.