खोदावन्दपुर/बेगूसराय। शनिवार की शाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. आचार संहिता लगते ही खोदावन्दपुर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. आगामी लोकसभा चुनाव तक विधि- व्यवस्था बनाये रखने, आम जनमानस में विश्वास पैदा करने तथा निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उदेश्य से प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी एवं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ शनिवार की रात समस्तीपुर-बेगूसराय जिले के उतरी सीमा सागी जीरोमाइल चेकपोस्ट, फफौत पुल चौक स्थित चेकपोस्ट, चेरियाबरियारपुर व खोदावन्दपुर प्रखंड की सीमा एस एच 55 मेघौल धर्मगाछी चौक तथा छौड़ाही प्रखंड की सीमा चलकी चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच किया तथा वाहन चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.