खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की रात बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मंझौल बसौना मोड़ के समीप हुए सड़क हादसा में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत से एक साथ दो परिवार उजड़ गया. बताते चलें कि बलिया थाना क्षेत्र के समस्तीपुर चकवारी गांव के रहने वाले राम नारायण सिंह के 30 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार बाइक से अपने घर से अपनी ससुराल मेघौल गांव आ रहे थे, तभी रास्ते में सड़क किनारे एक विद्युत पोल से टकरा जाने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों एवं ससुराल पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार बबलू कुमार अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे. उनकी शादी वर्ष 2020 में मेघौल गांव निवासी जंगल सिंह की इकलौती पुत्री से हुई थी. जंगल सिंह को एकमात्र पुत्री ही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक को एक चार माह की बच्ची है. इस घटना से दो परिवार उजड़ गया है.