खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र का कई जर्जर सड़क इस बार लोकसभा चुनाव का मुद्दा बना हुआ है.यहां के वोटर इस चुनाव में विकास को मुख्य मुद्दा बना रहे हैं. बताते चलें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण संपर्क पथ योजना के तहत वर्ष 2016-17 में बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 मिर्जापुर चौक से बीबीसी चिमनी के रास्ते मसुराज दुर्गा स्थान तक जानेवाली पथ का जीर्णोद्धार किया गया था, अब यह पथ काफी जर्जर हो गया है. वर्ष 2021-22 में इस पथ का मरम्मती भी किया गया था, बावजूद यह सड़क पूरी तरह से टूट गया है. गढ्ढे में सड़क है या सड़क में गढ्ढा है इसका पता नहीं चल रहा है. यह पथ मिर्जापुर चौक से राम बहादुर महतो के घर तक पीसीसीकरण एवं इन्हीं के घर से मसुराज दुर्गा स्थान तक कालीकरण किया गया था, जो जगह जगह टुटकर ध्वस्त हो गया है.इस पथ पर कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रुप से जख्मी हो चुके हैं.इस सड़क पर बालू लदा ट्रक भी पलट गयी थी.खासकर स्कूली बच्चों को इस पथ से आने जाने में काफी परेशानी होती है. पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार, ग्रामीण तरुण कुमार रोशन, लालो दास, विनोद दास, पवन महतो, नारायण दास, मोहम्मद अब्बास, अब्दुल कुद्दूस, फूलेना महतो, सुनील सहनी, विनोद सहनी, गोपाल महतो, रामप्रीत यादव, सुरेन्द्र यादव, महेश यादव, बीबीसी ग्रुप के निदेशक राम जीवन महतो आदि ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर के निकट एक बड़ा पुलिया बनाने की जरूरत है, जिससे पूरे गांव की जलनिकासी हो जायेगी. इन लोगों ने इस पथ में जगह जगह वर्षों से बंद पड़ें पुलिया का अविलंब जीर्णोद्धार किये जाने की मांग की है, ताकि जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिल सकें. बताते चलें कि यह पथ किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण है, किसानों अपना तैयार फसल इसी रास्ते से घर लाते हैं.ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा या विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी आते हैं और रोड बनाने की झूठा आश्वासन देकर वोट लेकर चले जाते हैं तथा चुनाव जीतने के बाद एक बार भी समस्याओं को झांकने तक नहीं आते हैं, इसलिए इस बार के चुनाव में ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं डालने का मन बना लिया है.
कहते हैं अधिकारी:-
बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 मिर्जापुर चौक से बीबीसी चिमनी के रास्ते मसुराज दुर्गा स्थान तक जानेवाली यह ग्रामीण सड़क वर्षों से जर्जर होने की सूचना मिली है, परंतु अबतक किसी भी ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा लिखित शिकायत नहीं किया गया है.अगर ग्रामीणों के द्वारा इस जन-समस्याओं की लिखित शिकायत किया जायेगा तो उसे वरीय अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया जायेगा, ताकि जल्द ही समस्या का सामाधान हो सकें.
नवनीत नमन, बीडीओ, खोदावन्दपुर.