बेगूसराय। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मंगलवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय में हो गया. आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने मिथिला के परम्परा अनुसार पाग, चादर व फूल मालाओं से किया गया. इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत वैदिक मंगलाचरण डॉ विनय कुमार चौधरी, पौराणिक मंगलाचरण ओमप्रिय द्वारा किया गया. वहीं कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार व हरिओम कुमार ने संयुक्त रुप से सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ शिवलोचन झा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर में छात्रों को प्रशिक्षण देकर समाज में जागरूकता फैलाने के लिए तैयार किया जाता है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के महाविद्यालय विकास परिषद के समन्वयक डॉ दिनेश झा ने कहा कि महाविद्यालय में विशेष शिविर से छात्र-छात्राओं को यह लाभ होता है कि समाज में फैले अंधविश्वास से लड़ने की हिम्मत होती है.कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के विकास सह बजट पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा ने कहा कि इस विशेष शिविर से छात्र-छात्राओं को विशेष प्रेरणा मिलती है, जिससे समाज निर्माण में बल मिलता है. कार्यक्रम को खम्हार गांव के प्रबुद्ध ग्रामीण जगदीश सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के युवा महासचिव अंजनी कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, आगंतुक डॉ बालेश्वर महतो समेत अन्य ने भी अपना अपना उदगार व्यक्त किया. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी लिपिक त्रिपुरारी झा, आदेश पाल रामदुलारी कुमरी, रात्रि प्रहरी मीरा कुमारी समेत अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे.