*22 मार्च बिहार दिवस पर स्पेशल स्टोरी* मिलिए बिहार दिवस पर रियल बिहारी हीरो से, जिन्होंने बेटियों के सम्मान में कर दिया पांच लाख पौधरोपण

राजेश कुमार,खोदावन्दपुर/बेगूसराय। आईए मिलते हैं बिहार के सबसे बड़े रियल लाईफ के हीरो ऑक्सीजन मैन के नाम से दुनियां भर में चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर व पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन से, इन्होंने अबतक पीठ पर पौधा और नाक में ऑक्सीजन मास्क लगाकर देशभर में 75 हजार किमी का ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन तय देश के करोड़ों लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया है.
वर-वधू के साथ पौधरोपण करते ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन-
हरित यात्रा के दौरान आमजनों से कहते हैं अभी आप चेत जाओ अन्यथा आपके पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर और नाक में ऑक्सीजन मास्क होगी. इसके साथ-साथ इन्होंने बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से हर घर के दरवाजे पर फलदार पौधरोपण अभियान चला रहे हैं. अबतक इन्होंने बेगूसराय, समस्तीपुर जिले सहित देशभर में  5 लाख से ज्यादा बेटियों के सम्मान में पौधरोपण कर चुके हैं. ये सभी कार्य बगैर किसी सरकारी या गैर सरकारी संगठन के सहयोग से यानी की निजी खर्च से करते हैं. दुनियां का पहला ग्रीन पाठशाला बीएसएस क्लब के फाउंडर भी हैं, जिस पाठशाला में गांव के किसान परिवार के बच्चें पढ़ाई करते हैं और फीस के रूप में 18 पौधरोपण करते हैं. बताते चलें कि श्री सुमन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार सहित कई अन्य शासकीय और गैर शासकीय सेवाओं की नौकरी छोड़कर बिहार को आगे बढ़ाने में करीब डेढ़ दशक से जुटे हैं. इनकी चर्चा इलाकों में जोरशोर से चल रही है.