पारिवारिक विवाद में नवयुवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पारिवारिक विवाद में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर दो स्थित सदर बाजार टोला निवासी मोहम्मद गनी के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहिद के रूप में की गयी. यह घटना शनिवार की देर शाम में घटी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार परिवार में कहा सुनी की घटना से आक्रोशित नवयुवक ने अपने घर में ही गले में फांसी का फंदा लगा लिया, इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते नवयुवक ने अपना दम तोड़ दिया.