भगवानपुर, मानोपुर के भाजपा नेता के असामयिक निधन, जताया शोक *शवयात्रा में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह व पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार भी हुए शामिल*

बेगूसराय। भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मानोपुर गांव निवासी भाजपा नेता 61 वर्षीय अशोक कुमार राय का असामयिक निधन हो गया. उनके निधन की सूचना पाकर मानोपुर स्थित उनके आवास पर भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य कई दलों के दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पुष्प अर्पित किया. साथ ही उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये. बताते चले कि भाजपा नेता अशोक कुमार राय पिछले कई महिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उनका इलाज चल रहा था. 22 मार्च को उनकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी तो परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दी. इसके बाद परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को मानोपुर स्थित पैतृक आवास पर लाया. इसके बाद शनिवार को सिमरिया गंगा तट स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया. भाजपा नेता के पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि वह अपने युवा समय से ही भाजपा के विचारधारा से जुड़े हुए थे. उन्होंने पार्टी के कई पदों पर रहकर काम भी किया था. क्षेत्र में हुए कला, साहित्य, संस्कृति और धर्म से जुड़े हुए कार्यक्रम मौका लगातार आयोजन करते रहते थे. उनके चले जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार ने कहा कि श्री राय सच्चे और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी थे. गाँव ही नहीं पूरे क्षेत्र में उन्होंने समाजसेवा के दौरान बिना कोई भेदभाव के हर जरूरतमंद तक यथासंभव मदद पहुंचाने का काम किया करते थे. बताते चले कि भाजपा नेता स्वर्गीय राय के निधन के बाद उनके राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनके भतीजा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अविगत शाण्डिल्य लगातार काम कर रहे हैं. उनका जुड़ाव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन से है. प्रांत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कई संगठन और राजनीतिक दलों के नेताओं ने अभीगत शांडिल को फोन पर दुखद घड़ी में ढांढस बंधाया और साथ खड़ा रहने की बात कही. शवयात्रा में भाजपा नेता संजीव सिंह, नवीन सिंह, अमिय कश्यप, कल्याण सिंह, पत्रकार घनश्याम देव, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी, आयुष ईश्वर समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे.