खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया गया. इस अवसर पर 25 एवं 26 मार्च को क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायत के विभिन्न गांवों के टोले मुहल्ले में युवा लाउडस्पीकर पर बज रहे होली के गीतों पर खूब थिरकते दिखे और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर लोगों ने होली की बधाई दी. छोटे लोगों ने बुजुर्गों को रंग गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया. मंगलवार की सुबह होने के बाद लड़के लड़कियों ने कीचड़ गोबर के साथ जमकर होली खेली. होली में बच्चे, युवा, बुजुर्ग सब एक समान जैसा होली खेलते हुए दिखे. कौन बड़ा है और कौन छोटा है, इसका कोई भेदभाव होली का रंग खेलने के समय नजर नहीं आया. युवक एवं युवतियों ने अपना-अपना टोली बनाकर एक दूसरे के घर पहुंच कर महिलाओं को रंग गुलाल लगाकर और गले से गले मिलकर तथा पुआ पकवान व मिठाई खिलाकर पूरा लुफ्त उठाया. वहीं कुछ गांवों में होली पर्व को लेकर फगुआ गीत, होली खेले रघुवीरा अबध में होली खेले रघुबीरा, साठ बरस में इश्क लगाये--,,गीत व जोगीरा, बिरहा गीत, जानी का नाच ढोलक की थाप पर युवा लड़के खूब थिड़कते हुए दिखे. बताते चले कि गत 24 मार्च की रात को होलिका दहन होने के बाद से ही लोगों ने अपने मोबाइल फोन से होली पर्व की शुभकामनाएं एक दूसरे को भेजें. वर्षों से ग्रामीण इलाकों में फगुआ गीत व जानी का नाच नचाना और ढोलक, झांझ बजाकर नाचना यह अभी भी क्षेत्रों में कायम बना हुआ है.
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के जान-माने सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो के आवासीय परिसर तारा गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां दर्जनों युवक व बुजुर्गों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी. वहीं होली पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये बीडीओ नवनीत नमन व थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार एस एच 55 व ग्रामीण सड़कों पर गश्ती करते दिखें. इस बार होली का पर्व लोगों ने दो दिन 25 और 26 मार्च को बड़ी धूमधाम से मनाया.