खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस ने गुरुवार की बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर अलग- अलग गांवों में छापेमारी कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों की निशानदेही पर दो बाइक भी बरामद की गयी है. यह घटना सागी पंचायत के वार्ड नौ निवासी स्वर्गीय फरमूद के पुत्र व वार्ड सदस्य मोहम्मद जाहिद के घर में घटी. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि 28 मार्च की बीती रात चोरों ने वार्ड सदस्य मोहम्मद जाहिद के नवनिर्मित घर में पीछे से खिड़की होकर छत पर चढ़ गया और अंदर रुम में प्रवेश कर गया. चोरों ने एक पेटी एवं एक थैला को गायब कर दिया. इसमें पेटी व थैला में लगभग एक लाख रुपये का आभूषण एवं समूह की लगभग 95 हजार रुपये नगद तथा आवश्यक दस्तावेज रखा हुआ था, जो गायब कर दिया. उन्होंने बताया कि जब चोरों ने घर के मैन गेट से बाहर निकला तो कुछ आवास सुनाई दी तो घरवालों की जाग हुई, तब जाकर देखा की अंदर से घर का मैन गेट खुला हुआ है. जब घर गया तो आभूषण रखा पेटी व रुपये व कागजात रखा थैला गायब था. उसके बाद जोर-जोर से हल्ला करते हुए रोने लगा, तब जाकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. गांव के युवा अपनी बाइक व पुलिस अपने वाहन से चोरों की खोजबीन करने निकल पड़ें. खोजबीन के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को चलकी नकटा से पकड़ लिया और उसके निशानदेही पर एक युवक को बछवाड़ा मनसुरचक से गिरफ्तार होने की बात बतायी जा रही है. गिरफ्तार दोनों युवक चोर ही बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा एक बाइक को सागी से तो दूसरा बाइक बछवाड़ा से बरामद किये जाने की भी चर्चा है.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में और अनुसंधान चल रही है, विस्तृत जानकारी जल्द ही शेयर कर दिया जायेगा.