सागी पंचायत की योजना में लूट खसोट का लगाया आरोप, जांच की मांग

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत में पंचायत स्तर से करायी गयी योजनाओं में भारी लूट खसोट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इन योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है. सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड दो निवासी नवीन कुमार गुप्ता ने बीडीओ को आवेदन देकर सागी पंचायत में मुखिया और अभिकर्ता द्वारा करवाए गए विकास कार्य योजनाओं में कार्यस्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगे रहने, मनरेगा योजना में मजदूर के बदले जेसीबी मशीन से कार्य लेने, फर्जी रूप से मास्टर रोल तैयार करने का आरोप लगाया है. इन योजनाओं में सरकारी राजस्व की लूट का आरोप लगाते हुए इन योजनाओं की जांच की मांग उच्चाधिकारियों से की है.
वहीं दूसरी ओर अभिकर्ता ने बताया कि 15वीं योजना में जेसीबी मशीन से कार्य करवाया जा रहा है, मनरेगा योजना में मजदूर से ही कार्य करवाया जाता है. आवेदक के द्वारा लगाया गया विभिन्न आरोप बिल्कुल गलत व मनगढ़ंत है.
कहते हैं बीडीओ-
इस मामले में बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि एक युवक द्वारा सागी पंचायत में पंचायत स्तर पर करवाये जा रहे विभिन्न योजनाओं में लूट-खसोट करने, मनरेगा योजना में मजदूरों के बदले जेसीबी मशीन से कार्य करने तथा फर्जी मास्टर रोल तैयार करने से संबंधित एक लिखित शिकायत की गयी है. प्राप्त आवेदन के आलोक के जांच पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.