खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत शुक्रवार को खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया. इस किसान मेला में समेकित खेती- समृद्ध किसान के मुद्दे पर बल दिया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक निदेशक आलोक कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल, विषय वस्तु विशेषज्ञ अर्णव कुण्डू, अमृता सिन्हा, डॉ विपिन, डॉ एन एन पाटिल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. किसान मेला में पोषण वाटिका, सब्जी बिचड़ा, उत्पादन इकाई, पालीहाउस, दलहन प्रत्यक्षण इकाई, निराश्रित पशु प्रबंधन माडल, कास्टम हायरिंग सेंटर, वर्मी कम्पोस्ट, मोडल कम्पोस्ट इकाई, प्राकृतिक खेती, जलवायु अनुकूल खेती, बकरी- मुर्गा पालन, अजोला उत्पादन इकाई आदि के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अलावे फल- फूलों के 15 स्टॉल भी लगाये गये, जिसे इस मेला में आये सैकड़ों किसानों ने भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि के नवीनतम तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं मेला में पायोनियर कंपनी के जिला क्षेत्रीय पदाधिकारी रिशु मौर्य, एमडीओ अरविंद कुमार व अभिषेक कुमार ने किसानों को विभिन्न प्रकार के बीजों के बारे में जानकारी दी तथा अधिक से अधिक बीज खेतों में लगाने की सलाह दी.