सौहार्द वातावरण में मनाए होली एवं रमजान: एसडीपीओ, खोदावन्दपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी होली पर्व एवं रमजान को आपसी सौहार्द के साथ मनायें. यह बातें एसडीपीओ नवीन कुमार ने शुक्रवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि होली उमंग एवं उत्साह का त्योहार है.इस मौके पर पुलिस निरीक्षक नयन कुमार वर्मा ने कहा कि होली के मौके पर उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी तरह की अशांति की आशंका होने पर तुरंत 112 नंबर पर डायल करें, पुलिस तुरंत आपके पास पहुंच जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि जिन लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत नोटिस किया गया है, वे शनिवार को थाना पहुंचकर अपने जमानत करवा लें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ नवनीत नमन ने आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने की अपील की. बैठक में पुअनि अख्तर हुसैन, कविता कुमारी, कृष्ण कन्हैया, पूर्व मंत्री अशोक कुमार, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, एसएसआई अमरजीत सिंह, मनीर हुसैन, एबीसी ग्रुप के निदेशक अजय कुमार, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, भोला पासवान, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी रामप्रीत यादव, गोपाल पासवान, कैलाश यादव, अब्दुल कुद्दूस, मोहम्मद लुकमान हकीम के अलावे विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व प्रतिनिधि मौजूद थे.