झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर हुई राख *घटना बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की दोपहर अचानक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी, जिससे घर में रखा दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव स्थित वार्ड सात निवासी स्वर्गीय राम अवतार पासवान के पुत्र व पूर्व वार्ड सदस्य रामचन्द्र पासवान का झोपड़ीनुमा घर आग लगने से जल गयी. तथा घर में रखें गेहूं, मक्का, कटा हुआ सरसों की ढेर, भूसा से भरा दो भूसकार, चार पहिया वाहन की टायर, कपड़ा, बर्तन सहित लगभग दो लाख से अधिक की समाग्री जलकर स्वाहा हो गया. इसकी जानकारी पूर्व उपप्रमुख व ग्रामीण मोहम्मद गुफरान कमर ने दी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना अंचल अधिकारी को भी दे दिया गया है.