परिवार एवं देश के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम- एस के सिंह, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगुसराय। परिवार एवं देश के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है.महिलाएं चाहे तो एक अच्छा नागरिक बना सकती है, इसके लिए ना तो कोई कानून की जरूरत है. महिलाएं इसके लिए स्वतः सक्षम हैं.यह बातें सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर, सागी में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक एस के सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि मां बच्चे को जन्म से जिंदगी तक देती रहती है. बचपन में मुझे भी अपनी मां ने ही संस्कार दी थी, जिसके बदौलत आज मैं यहां तक पहुंचा हूँ. निदेशक ने कहा मैं अपने मां के नाम से स्कूल खोला हूँ, जिसका नाम चांद देवी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर है. उन्होंने कहा कि बच्चों का लगाव माता पिता के साथ रहता ही है, खासकर माताओं में अधिक. बच्चों को गलत आदत में ढालने की दोषी उसके माता पिता व ग्रामीण हैं. निदेशक इंजीनियर सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मैने भी बच्चों को सिर्फ गुर ही सिखाया और कुछ भी नहीं. उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के सिवा और कोई शिक्षा ना दें. बच्चों को बिगड़ने का समय ही नहीं दें, जिससे कि वह गलत संगति में जा सकें. इसका माताएं विशेष नजर रखें. उन्होंने बताया कि मात्र तीन वर्ष में इस विद्यालय ने 78 इंजीनियर को बनाया है. वहीं चेयरमैन मंजु सनगही ने कहा कि महिलाएं जो चाहेगी वो कर सकती है. महिला अपने परिवार, बच्चों व देश को भी बदल सकती है. महिलाएं किसी की पत्नी, तो किसी की बेटी, तो किसी की मां, तो किसी की बहन होती है. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी क्षमता को पहचानें, तभी अपना अधिकार पा सकती है. इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथि, शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये.
वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय की चेयरपर्सन मंजु सनगही एवं निदेशक एस के सिंह ने बीपीआरओ अलका कुमारी, बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी, फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी, सेवानिवृत्त शिक्षिका जानकी कुमारी, मैथिली कुमारी के अलावे समाजसेविका किशोरी मिश्रा, सुमन मिश्रा, सुधा मिश्रा, सरिता सुल्तनीया, बिन्दु चौधरी, रुकमिणी सिंह सहित दर्जनों महिलाओं को फूल की माला, चादर, फूलदार पौधे व बुके भेंटकर सम्मानित किया.