सैनिक स्कूल के लिए चयनित छात्र नित्यम को किया गया सम्मानित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेघौल वर्ग पंचम का छात्र नित्यम कुमार को विद्यालय परिवार ने मंगलवार को सम्मानित किया है. मेघौल निवासी शैलेश कुमार झा का पुत्र नित्यम सैनिक स्कूल परीक्षा 2024 में सम्मलित हुआ था, जिसमें उसने सफलता हासिल किया है. इनकी सफलता पर स्वजनों व विद्यालय परिवार के लोगों में काफी खुशी है. उत्साहित विद्यालय परिवार द्वारा मंगलवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका इंद्राणी कुमारी ने नित्यम को पुष्पगुच्छ, कलम, डायरी देते हुए उसको प्रोत्साहित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया. वहीं सहायक शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा ने नित्यम को बधाई देते हुए विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी इससे प्रेरणा लेकर लग्न के साथ पढ़ाई करने तथा नित्यम से बेहतर अंक लाकर सैनिक और नेतरहाट जैसे प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद थे.