खोदावंदपुर/बेगूसराय: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र की सीमा सील कर दी गयी है. सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की टीम द्वारा विशेष गश्ती व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों की टीम द्वारा दिन भर छपामारी अभियान चलाया गया. पुलिस की टीम ने मेघौल, बाड़ा, दौलतपुर आदि जगहों पर छपामारी अभियान चलाया और शराब कारोबारियों की टोह लेती रही. पुलिस ने ताड़ी खानों में भी छापामारी की. सीमा सील किए जाने की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सीमावर्ती समस्तीपुर जिला के रोसड़ा बॉर्डर के समीप सागी जीरोमाइल चौक, फफौत पुल चौक, छौड़ाही थाना की सीमा पर स्थित चलकी चौक, चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप विशेष चैकिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर दौलतपुर पेट्रोल पम्प चौक, तारा चौक, मोहना बांध चौक पर पुलिस की टीम द्वारा विशेष रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.