बाड़ा में जनसंपर्क अभियान के दौरान केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का किया जोरदार स्वागत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा गांव में रविवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरीराज सिंह को कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.इस मौके पर मां बजाज मोटर्स सेल एण्ड सर्विसेस बाड़ा के संचालक प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह को मिथिला की पाग, चादर, माला व बुके भेंटकर स्वागत किया. वहीं केन्द्रीय मंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. मौके पर भाजपा नेता श्याम झा के नेतृत्व में ग्रामीण संतोष झा, विनोद सहनी, भगवान लाल साह, रामप्रीत महतो, प्रिंस कुमार, विजय कुमार झा, मदन झा, मदन सहनी, रंजन पासवान, केशव सहनी समेत अनेक लोग मौजूद थे.