खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का चलो गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष डॉ हरेराम सिंह ने किया.इस मौके पर पार्टी के प्रखंड प्रभारी रामकुमार वर्मा ने संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही खोदावन्दपुर मंडल के पदाधिकारियों को प्रत्येक बैठक समेत अन्य कार्यक्रमों में पार्टी का झंडा अवश्य लगाने की बात कहीं, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की झंडा ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की पहचान है.भाजपा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने संगठन की मजबूती को लेकर कहा कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के शक्ति केन्द्र प्रमुख, प्रभारी व कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें चलो गांव की ओर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बतायें. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. बैठक में सांसद प्रतिनिधि उपेन्द्र सहनी, जिला कार्य समिति सदस्य अजय कुमार, मंडल महामंत्री रामचन्द्र महतो, भाजपा नेता रामप्रीत महतो, रामकुमार महतो, विनोद पासवान, चन्दन कुमार, योगेंद्र महतो, जवाहर महतो, चन्द्रशेखर महतो, जवाहर चौधरी, रवीन्द्र कुमार, उमेश महतो, मणिकांत झा, अनिल कुमार कुशवाहा, संजीत राम, अरुण गुप्ता समेत अनेक पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.