मंझौल/बेगूसराय। मंझौल अनुमंडल के सभागार में शनिवार को एसडीएम राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पांच स्थानांतरित अधिकारियों का सामूहिक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानांतरित अधिकारियों को अंग वस्त्र, बुके एवं माला पहनाकर से सम्मानित किया गया.
इस मौके पर मंझौल एसडीएम ने स्थानांतरित अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छा काम करने से लोगों का स्नेह मिलता है, गलतियां हर व्यक्ति से होती है, सुधारात्मक एवं सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिये. किसी भी स्थान को छोटा नहीं समझना चाहिये. जिम्मेदारी के साथ अपने पद एवं दायित्व का निर्वहन समय सीमा के अंदर करना चाहिये. आप विनम्र रहें सिस्टम कार्य करता है. मन में भ्रांति नहीं रखना चाहिए, कार्य के प्रति सकारात्मक उत्साह रहना चाहिए.
वहीं मंझौल अनुमंडल के स्थानांतरित लोक शिकायत निवारण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अनुमंडल भर के सभी अधिकारियों के कार्यशैली की विस्तृत समीक्षा किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने कार्यालय के कर्मियों के कार्यशाली का भी वर्णन किया. मंझौल में लगभग उनका 4 साल कार्यकाल रहा, उन्होंने कहा कि कनीय अधिकारियों को वरीय अधिकारियों के अनुभव से सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए. उन्होंने वर्तमान एसडीओ के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि एसडीओ अनुमंडल के सबसे वरीय अधिकारी होते हैं. वरीय अधिकारियों का सम्मान करना चाहिए. पद के जिम्मेदारी के अलावे अपने विवेक से भी कार्य करना चाहिए. उन्होंने मंझौल अनुमंडल के अधिकारियों के बीच समन्वय की सराहना किया.
विदित हो कि मंझौल अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार का स्थानांतरण जिला पंचायती राज अधिकारी गोपालगंज के पद पर हुआ है. सीओ खोदावंदपुर अमरनाथ चौधरी तथा सीओ चेरिया बरियारपुर युगेश दास का डीसीएलआर में प्रमोशन हुआ है. सीओ छौड़ाही विजय प्रकाश का स्थानांतरण मधुबनी, खुटौना के सीओ पद पर हुआ है. इसके अतिरिक्त आरओ छौड़ाही पूजा शर्मा का स्थानांतरण रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड में सीओ के पद पर प्रमोशन हुआ है. सभी स्थानांतरित अधिकारियों ने अनुमंडल क्षेत्र के लोगों, वरीय अधिकारियों एवं कर्मियों के कार्य शैली की सराहना किया. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अपने वरीय अधिकारियों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला.
मौके पर चेरिया बरियारपुर बीडीओ प्रियतम सम्राट, सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी समेत संपूर्ण अनुमंडल के बीडीओ, सीओ समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.