स्थानांतरित अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की शाम फफौत पंचायत के तारा गांव में स्थानांतरित अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गुलजार महतो ने किया.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, खोदावन्दपुर एमओ सरोज कुमार, छौड़ाही एमओ तैयब हुसैन, चेरिया बरियारपुर एमओ हर्ष कुमार, कार्यपालक सहायक अमित कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामकुमार महतो, समाजसेवी अशोक शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, राम नारायण महतो, राम नंदन रजक आदि ने कहा कि मंझौल अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार काफी मिलनसार व लोकप्रिय हैं, जिसके चलते वे पूरे अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के दिल में बस गये. उन्हें सरकार द्वारा गोपालगंज में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर स्थानांतरण कर दिया गया है. अधिकारी श्री कुमार को मिथिला की पाग, माला, चादर, थैला, कपड़ा समेत अन्य सामग्री भेंटकर उन्हें विदाई दी गयी.