खोदावंदपुर में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर किया निर्मम हत्या* घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महुआ टोल से मटकोरा जानेवाली पगड़डी पथ पर नन्दीवन टोल के समीप की* *घटनास्थल का डीएसपी, इन्सपेक्टर, थानाध्यक्ष व एफएसएल की टीम ने लिया जायजा* *पुलिस ने घटनास्थल से चार जिंदा गोली व दो खोखा किया बरामद*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर में अपराधियों ने सोमवार की बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या निर्मम कर दिया.यह घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महुआ टोल से मटकोरा जानेवाली पगड़डी पथ पर नन्दीवन टोल के समीप घटी. मंगलवार की सुबह एक महिला गोबर फेंकने जा रही थी, तभी देखा कि पगड़डी रास्ते की तीखी मोड़ के निकट एक युवक का शव पड़ा हुआ है. महिला वापस अपने घर लौट गयी और घटना की सूचना पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो समेत अन्य लोगों को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी मुखिया ने अपने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखें कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. तथा एक युवक का शव मिलने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और शव का शिनाख्त बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार निवासी नागेश्वर महतो के 18 वर्षीय अविवाहित पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ प्रलाद के रुप में की गयी. शव का पहचान होते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. गोली मारकर हत्या की जानकारी मिलते ही मंझौल एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, पुलिस निरीक्षक नयन कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर, सअनि अमरजीत कुमार सिंह एवं एफएसएल की टीम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये. और मृत युवक के परिजनों से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. तथा पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
प्रिंस उर्फ प्रलाद की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर है बुराहाल-
मृतक प्रिंस कुमार उर्फ प्रलाद की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. मृतक चार बहनों व दो भाईयों में सबसे छोटा था. उसके बड़े भाई पप्पू कुमार, भाभी किरण देवी, बहन क्रांति कुमारी, किरण कुमारी, चांदनी कुमारी एवं बबली कुमारी अपने छोटे भाई की मौत से दहाड़ मारकर रो रही थी. प्रलाद की निर्मम हत्या से उसकी मां गीता देवी व पिता नागेश्वर महतो के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था.मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक अवैध शराब धंधेबाज व अपराधी प्रवृत्ति का था, पुलिस को उसकी तलाश थी.