रालोसपा सुप्रीमो के जन्मदिन के मौके पर दलित समाज के बच्चों के बीच लेखन सामग्री वितरित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रालोजद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में दलित समाज के बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण किया. राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के जन्मदिन के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर युवा रालोजद जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रोशन ने कहा कि अभी भी दलित समाज के बच्चे गरीबी के कारण स्कूली शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की जरूरत है. वहीं पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिकंदर सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी गरीब गुरवे समाज के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी.