खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार शिक्षक एकता मंच पटना के आह्वान पर सोमवार की शाम प्रखंड संसाधन केन्द्र खोदावन्दपुर के मुख्य द्वार के समीप क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने सक्षमता परीक्षा के आदेश की जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.इस मौके पर बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ बेगूसराय के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा का फार्म नहीं भरेगें. उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर शिक्षकों ने अपने हक और अस्मिता के लिए प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सक्षमता परीक्षा के आदेश की प्रति जलाया और इस नये नियम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करवालो में संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, शिक्षक गोपाल ठाकुर, विजय पासवान, अमित कुमार, राम कुमार दास, बिरजू कुमार, गिरधर दास, अमित कुमार, शंभू कुमार झा, मोहम्मद आजाद, मनीषा कुमारी, धनंजय कुमार, आरती कुमारी, लालिमा कुमारी, पूनम कुमारी, पवन कुमार समेत दर्जनों शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल थे.