खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी 69 वर्षीय डॉ प्रभात कुमार सिंह का आकस्मिक निधन बुधवार की बीती रात दलसिंहसराय स्थित उनके आवास पर हो गया. वे दो वर्ष पूर्व ही सीएचसी खोदावन्दपुर से सेवानिवृत्त हुए थे. डॉ पी के सिंह समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर गांव के रहनेवाले थे. उनके निधन की खबर सुनते ही जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी. सीएचसी परिसर में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार के नेतृत्व में मृत आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएचसी प्रभारी ने कहा कि डॉ पीके सिंह काफी ईमानदार और व्यवहारिक के योग्य एवं अच्छे फिजिशियन चिकित्सक थे. वे पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे. शोकसभा में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, लेखापाल अशोक दास, बीसीएम वकील मोची, जीएनएम, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.