खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाबू जगदेव प्रसाद भारत के बिहार प्रान्त में जन्मे के एक क्रांतिकारी राजनेता थे, इन्हें बिहार लेनिन के नाम से जाना जाता है. जिन्होंने एक अच्छे समाज को गढने में जी जान लगा दिया. उपर्युक्त बातें चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र कुशवाहा समाज संघ के महामंत्री गोविंद कुमार कुशवाहा ने शुक्रवार को कहीं. वे फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राम गुजलार महतो के दरवाजे पर अमर शहीद जगदेव बाबू की 102वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुशवाहा समाज के उप सभापति फफौत गांव के राजेन्द्र महतो ने कहा कि दो फरवरी 1922 इस्वी को जगदेव बाबू की जन्म हुई थी. उन्होंने कहा कि दलितों और पिछड़ों के मसीहा अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के विचारों एवं उनके बताये रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं खोदावंदपुर प्रखंड के सभापति बरियारपुर पूर्वी गांव के प्रवीण कुमार वर्मा, चेरिया बरियारपुर प्रखंड के सभापति सकरौली गांव के मृत्युंजय कुमार, छौड़ाही प्रखंड के सभापति चलकी गांव के राजेन्द्र महतो आदि ने जगदेव बाबू को भारत रत्न की उपाधि दिये जाने एवं खोदावन्दपुर में अमर शहीद जगदेव बाबू की प्रतिमा स्थापित करने तथा सभी लोगों के घरों में जगदेव बाबू की फोटो अवश्य लगाने की बात कहीं.कार्यक्रम को कुशवाहा समाज के राम गुजलार महतो, प्रो संजय सुमन, कुमारी सावित्री कुशवाहा, रामसखा महतो, शशि कुमार, रामसागर महतो, अवधेश कुमार, असीम आनंद, युगेश्वर महतो, श्याम सुंदर महतो, राम औतार महतो, राम नारायण महतो, कैलाश महतो, रामकुमार वर्मा, गोपाल कुमार महतो, अशर्फी महतो, डॉ राम स्वार्थ देव, राम नरेश महतो, देवेन्द्र महतो, शंभू कुमार समेत अनेक लोगों ने भी अपना अपना विचार रखें. मौके पर पूरे चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कुशवाहा समाज के कार्यकर्ता मौजूद थे.