Khodawandpur ससुराल आये युवक की संदेहास्पद मौत, मृत युवक के परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप, घटना फफौत गांव के वार्ड पांच की* *युवक की मौत से उसके परिजनों में मचा कोहराम*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की रात्रि फफौत गांव स्थित अपने ससुराल आये एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गयी. मृतक समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन बाजार स्थित वार्ड दस निवासी राम प्रवेश राय का 22 वर्षीय पुत्र महेश्वर राय है. मृतक की पत्नी ने इस घटना को आत्महत्या बताया है, जबकि मृत युवक के परिवार वालों ने इस घटना को हत्या बताते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार महेश्वर राय की शादी 6 वर्ष पूर्व फफौत गांव के वार्ड पांच निवासी देवकुमार राय की पुत्री रानी कुमारी के साथ हुई थी, उसे 3 वर्ष का एक पुत्र भी है. परिजनों ने खोदावन्दपुर पुलिस को बताया है कि महेश्वर अपने घर से रविवार की शाम 7 बजे अपने ससुराल फफौत गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था. महेश्वर लगभग 10:30 बजे रात्रि में अपने ससुराल पहुंचा था, उस समय उसकी पत्नी रानी कुमारी अपने घर में सोई हुई थी. महेश्वर की सास ने अपने दामाद को खाना देकर घर में सोने के लिए बोल दी और वह भी सोने के लिए चली गयी. रात्रि में उसकी बेटी द्वारा दामाद को उठाने पर महेश्वर नहीं जागा तो उसकी पत्नी ने जोर से मम्मी कहकर हल्ला किया, जबतक उसकी मम्मी आयी, तबतक महेश्वर की मौत हो चुकी थी. इस घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही नरहन के दर्जनों ग्रामीण व परिजन फफौत गांव पहुंचे तो देखा कि महेश्वर को गले में फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गयी है. इस घटना से मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एसआई मुंजीत सिंह, एएसआई अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी रानी कुमारी और अविवाहित साली को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि महेश्वर अपने तीन भाइयों मिथिलेश राय, रुदल राय तथा तीन बहनों रिंकू देवी, पिंकी देवी व आशा कुमारी में से पांचवें नंबर पर था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक युवक की पत्नी का दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध था और वह इस्टाग्राम पर रील्स बनाकर बराबर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थी. इसी बात को लेकर महेश्वर का अपनी पत्नी से बोलचाल भी नहीं हो रहा था. परिजनों का आरोप है कि रानी कुमारी ने ही अपने कथित युवक दोस्तों के साथ मिलकर महेश्वर की हत्या गला दबाकर कर दी गयी है.