खोदावंदपुर/बेगूसराय। अपने ड्यूटी के दौरान गायब पाए जाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर के तीन चिकित्सकों का सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ने स्थानांतरण कर दिया है. स्थानांतरित होने वाले आयुष चिकित्सकों में डॉ बरकतुल्लाह, डॉ मुस्तफा एवं डॉ रूपम कुमारी शामिल हैं. जिनमें डॉ बरकतुल्लाह का स्थानांतरण अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरौली, डॉ मुस्तफा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चेरिया बरियारपुर, आरबीएच के डॉ रुपम कुमारी को मंसूरचक एवं डाटा ऑपरेटर ब्रजेश कुमार को साहेबपुरकमाल कर दिया गया है. बताते चलें कि पिछले दिनों ये चिकित्सक अपनी ड्यूटी से गायब पाए गए थे, जिसकी सूचना इलाज के लिए आए रोगी के परिजन द्वारा सिविल सर्जन को दिया गया था. जांच पड़ताल के क्रम में यह मामला सत्य पाए जाने पर इन चिकित्सकों को यहां से हटाया गया है.