Khodawandpur: एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के शिक्षकों एवं कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के शिक्षकों एवं कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. वित्तरहित शिक्षण संस्थान के इन शिक्षकों एवं कर्मियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर अपना कार्य भी किया. लंबित अनुदान एवं वेतनमान के भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो पंकज कुमार, प्रो संजय कुमार, प्रो सरोज प्रसाद सिंह, प्रो मुन्नी कुमारी, प्रो विजय कुमार झा, प्रधान लिपिक राजेश कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी कुंदन कुमार, मृत्युंजय कुमार ,सरोज महतो, राजेद्र झा, अरविंद शर्मा, सुधीर सिंह समेत अन्य शामिल थे.