खोदावंदपुर/बेगूसराय। सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय मसुराज, बरियारपुर पूर्वी एवं चकयद्दू मालपुर, फफौत में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को छात्र हित में सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मसुराज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि सरकार विद्यालय में छात्र-छात्राओं को खाना, छात्रावृत्ति, साईकिल, पोशाक भी देती है, ताकि बच्चे पढ़ाई कर उच्च शिक्षा हासिल कर सकें. सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हॉस्टल के साथ- साथ शिक्षा मुहैया करवायी जा रही है. उन्होंने कहा कि विद्यालय आना कितना जरूरी है, उसके बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं सीओ अमरनाथ चौधरी ने कहा कि 75 प्रतिशत बच्चों का उपस्थिति अनिवार्य है, तभी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. वहीं बीईओ दानी राय ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी को सुलभ कराने तथा उनके सुझाव प्राप्त करने के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया जा रहा है. इस मौके पर बीपीआरओ अलका कुमारी ने छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्नातक स्तर पर मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन-छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड समेत अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इन योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की. इससे पूर्व बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ एवं बीईओ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया, जबकि आगत अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार व प्रभाकर नवीन ने किया. कार्यक्रम में वरीय शिक्षक मनोज कुमार, समाजिक कार्यकर्ता भूवन कुमार प्रियरंजन समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं व अभिभावक शामिल थे.