खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य 55 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ सुपारी झा का निधन बुधवार की बीती रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिछले तीन कार्यकालों से वह बाड़ा पंचायत के इस वार्ड के वार्ड सदस्य थे. बाड़ा गांव के अरुण झा के निधन पर बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी, सरपंच रानी वर्मा, पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, तरुण कुमार रौशन, बालेश्वर झा, सुबोध झा, सत्येन्द्र कुमार झा, विजय झा के अलावे पंचायत के अन्य पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. पंचायत प्रतिनिधियों ने अत्यंत गरीब परिवार से जुड़े स्व सुपारी झा को नेकदिल इंसान बताया. तथा कहा कि वे अपने व्यक्तित्व से तीन बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़कर वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित हुए थे. उनके निधन से वार्ड स्तर की जनता के लिए अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना असंभव है.