खोदावंदपुर/बेगूसराय। गंगा स्नान करने गयी महिला की बस की चपेट में आने से गंगासागर कोलकत्ता में मौत हो गयी.महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड छह निवासी बाबूलाल दास के 65 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी है. घटना के संदर्भ में मृतका के परिजनों ने बताया कि घर से गंगासागर गंगा स्नान करने के लिए गत 11 जनवरी की बीती रात्री बस रिजर्व कर लगभग 60 महिला पुरुष गये हुए थे. गत 15 जनवरी की अहले सुबह गंगा स्नान से वापस लौटने के क्रम में कोलकत्ता के बाबूघाट स्थित गंगासागर, ट्रांजिट कैंप, गेट नंबर दो के समीप रिजर्व बस के ही चालक गाड़ी पीछे कर रहे थे, तभी बस के पीछे खड़ी महिला बस की ठोकर से अचानक गिर गयी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी.परिजनों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए एसएसकेएम हॉस्पिटल कोलकत्ता में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ इन्द्राणी दास ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोलकत्ता के साउथ पोर्ट थाना के एसआई साधन मंडल ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार की सुबह मृत महिला की शव एम्बुलेंस से गांव पहुंचते ही परिजनों का रो- रोकर बुराहाल हो गया. मृतका के छह पुत्र व दो पुत्री हैं, जिनमें पुत्र अर्जुन दास, रंजीत दास, संजय दास, अमरजीत दास, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार व पुत्री विमला देवी, ममता देवी शामिल हैं, जो सभी शादीशुदा हैं. अपने मां के शव से लिपटकर उसके पुत्र, पुत्री व पुत्रवधू दहाड़ मारकर रो रही थी. महिला के शव को देखने पहुंचे लोगों के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. मृत महिला के परिजन अत्यंत ही गरीब हैं, जो किसी तरह मजदूरी कर बाल बच्चों का भरण-पोषण करती थी.
वहीं दूसरी ओर गंगासागर गंगा स्नान करने गयी बरियारपुर पूर्वी गांव के बहोर महतो के 55 वर्षीया पत्नी बुधनी देवी भीषण ठंड की चपेट में आ गयी, जिससे वह भी अस्पताल में इलाजरत है.