Khodawandpur: जन अधिकार पार्टी ने बिहार में आयुष यूनिवर्सिटी की स्थापना का किया मांग

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जन अधिकार पार्टी ने बिहार में आयुष यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग राज्यपाल से की है. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ एस कुमार ने राज्यपाल, पटना को दिये गये पत्र में बताया है कि बिहार में आयुष चिकित्सालयों की कमी है, और जो आयुष चिकित्सालय है भी वह चिकित्सकों की कमी के कारण बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि लगभग चार वर्षों से चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया लंबित है, उसे सुचारू रुप से चलाने की अपील की है. जाप नेता डॉ कुमार ने बताया कि अन्य प्रदेशों की तरह बिहार में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना कराने, बिहार में बन्द पड़े दरभंगा, बक्सर एवं भागलपुर स्थित आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को पुनः खुलवाने तथा बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में विलम्ब से चल रहे आयुर्वेद चिकित्सालयों के स्तर को नियमित करवाने की मांग राज्यपाल से की है. मौके पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति प्रसाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ महेश कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ सौरभ कुमार, डॉ नीतीश कुमार, डॉ विपिन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.