खोदावंदपुर/बेगूसराय। छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सहयोग कर रही है. उपर्युक्त बातें बीडीओ नवनीत नमन ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतराही, बाड़ा परिसर में मंगलवार को आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम के दौरान कही. बीडीओ ने कहा कि सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 20 से 25 वर्ष तक के छात्र- छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए 4 लाख रुपये देती है.उन्होंने कहा कि हर जिले में अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास की स्थापना की गयी है, जहां छात्रों को पढ़ाई के लिए हर सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.वहीं सीओ अमरनाथ चौधरी ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री बालक व बालिका साइकिल योजना, छात्रवृति योजना चला रही है. ग्रामीण परिवेश के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए यह योजना काफी कारगर सावित हुई है. बीईओ दानी राय ने शिक्षकों की भारी संख्या में नियुक्ति किए जाने की चर्चा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. वहीं बीपीआरओ अलका कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र- छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी को सुलभ कराने तथा उनके सुझाव प्राप्त करने के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों व अभिभावकों को इसका लाभ उठाने की अपील की. आगत अतिथियों का स्वागत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर व तेतराही के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पंचमुखी कुमारी व प्रभारी एचएम सुशील कुमार ने किया. इस मौके पर मौजूद सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्रम, माला व पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया. भीषण ठंड के मौसम में भी शिक्षा संवाद के इस कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे. मौके पर वरीय शिक्षक राम सागर यादव, मुन्ना प्रसाद राय, शंभुनाथ विद्यार्थी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मसीरा खातुन, बबीता देवी, सचिव रुणा देवी, ममता देवी के अलावे अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे.
बताते चलें कि बिहार सरकार के निर्देश पर विभिन्न उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 15 जनवरी को भी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसहरी व उच्चतर उर्दू माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर में भी शिक्षा संवाद कार्यक्रम संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पन्नालाल रजक व वरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.