Khodawandpur पेंशनर समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गयी चर्चा

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पेंशनर समाज की बैठक रविवार को पंचायत भवन खोदावन्दपुर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संगठन के सदस्य रामचन्द्र चौधरी निराला ने की. इस बैठक में बिहार पेंशनर समाज शाखा खोदावन्दपुर के प्रखंड सचिव राजेन्द्र महतो, सदस्य नरेन्द्र प्रसाद सैनी, महेश पासवान, रामप्रीति कमल, रामानुज प्रसाद सिंह, कैलाश महतो, सीताराम महतो, मोहन प्रसाद सिंह, रामप्यारी देवी समेत अन्य मौजूद थे. बैठक में पेंशनर समाज की विभिन्न समस्याओं व उनके निदान के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही इन समस्याओं से जिला एवं बिहार राज्य पेंशनर समाज पटना को अवगत कराने की रणनीति बनायी गयी. बैठक समाप्ति के बाद बिहार पेंशनर समाज शाखा खोदावन्दपुर के सदस्य सह बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.