CheriyaBariyarpur जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रालोजद की हुई बैठक, विक्रमपुर पंचायत के मुखिया सह पार्टी नेता के आवास पर जुटे कार्यकर्ता*

बेगूसराय। राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रदेश इकाई के आह्वान पर आगामी 23 जनवरी 2024 को पटना के श्रीकृष्ण मोमोरियल हाँल में आयोजित जननायक कर्पुरी ठाकुर की जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पटना चलने की तैयारी में एक बैठक आयोजित की गयी. रविवार को विक्रमपुर पंचायत के मुखिया सह रालोजद के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह ने अपने पैतृक आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर समाज के शोषित और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिये सर्वाधिक कार्य किये. उन्होंने कहा कि हमलोगों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को समाज के अंतिम पायदान के लोगों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिये लगातार संघर्ष करते रहें हैं. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से 23 जनवरी को पूरे चेरिया-बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को पटना चलने का आह्वान किया.बैठक को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश महतो, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला महासचिव रामचन्द्र यादव, खोदावंदपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, चेरियाबरियारपुर प्रखंड के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपमुखिया गौड़ीशंकर महतो, पार्टी नेता दीपक कुमार समेत अन्य पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन पार्टी के चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष डाँ जितेन्द्र कुमार यादव ने की.