खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा के स्वजनों ने शनिवार को अपने आवास पर सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच कंबल एवं मकरसंक्रांति की सामाग्री का वितरण किया गया.पंचायत के दिवंगत मुखिया की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी, जेष्ठ पुत्र आशुतोष कुमार उर्फ हीरो, कनिष्ठ पुत्र अभिषेक सौरभ उर्फ शंभू, उपमुखिया राकेश रामचंद महतो, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, चन्द्रशेखर चौधरी, गोपाल गुप्ता, समाजसेवी मृगेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, अवधेश कुमार, जयकुमार महतो, रामशंकर महतो आदि के द्वारा कंबल एवं मकरसंक्रान्ति की सामाग्री का वितरण किया गया. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राज बरियारपुर पश्चिमी के कुल 13 वार्डों में गरीब व निसहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. भीषण ठंड के मौसम में कंबल पाकर गरीबों में काफी खुशी देखी गयी.इस मौके पर दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा के पुत्र हीरो व शंभू ने कहा कि विगत दो वर्षों से हमारे पिताजी पंचायत के गरीब व निसहाय लोगों को ठंड के मौसम में सहयोग करते आ रहे थे. इसी परम्परा को जीवंत रहने के लिए मकरसंक्रांति की पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम किया गया है.